Posts

Showing posts with the label Trending

PM-WANI a free wifi service program over INDIA gets approval केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल ने देशभर में फ्री वाई फाई सुविधा के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Image
 बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पीएम वाणी(Wi-Fi Access Network Interface) योजना को मंजूरी दी गई|प्रधानमंत्री ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया और ट्वीट कर कहा कि "इससे प्रौद्योगिकी की दुनिया मैं क्रांति आ जाएगी और पूरे देश में वाईफाई की उपलब्धता बढ़ेगी उन्होंने कहा कि इससे कारोबार में सुगमता भी बढ़ेगी और लोगों का जीवन भी सरल होगा" |  प्रधानमंत्री ने इस योजना की मंजूरी पर ट्वीट किया कि योजना से हमारे छोटे दुकानदारों को वाईफाई सुविधा मिलेगी इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को शुभम निर्बाध य इंटरनेट सेवा मिल सकेगी और इससे हमारा डिजिटल भारत का अभियान मजबूत होगा मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम विभाग को पूरे देश में पब्लिक डाटा ऑफिस वीडियो के जरिए सार्वजनिक रूप से वाईफाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने पर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इससे देशभर में वाईफाई सेवाओं को बड़ा नेटवर्क तैयार होगा जो लोगों को रोजगार देकर उनके आमदनी बढ़ाने में मदद करेगा|  इस योजना के अंतर्गत कोई भी छोटी दुकान फोटोकॉपी की दुकान पान की दुकान इत्यादि वीडियो पब्लिक डाटा ऑफिस बनाए जा सकते हैं, इसके लिए दुकानदा...

और ऊंचा हुआ माउंट एवरेस्ट!

Image
  विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट जो कि नेपाल में स्थित हैं,की ऊंचाई को चीन और नेपाल द्वारा संयुक्त रुप से फिर से नापा गया और इसकी ऊंचाई पहले से कुछ अधिक पाई गई| मंगलवार को चीन और नेपाल द्वारा संयुक्त रूप से घोषणा की गई कि माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई 8848.86 मीटर है, जो कि सन 1954 में भारत द्वारा मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक है| 2015 में नेपाल में आए भूकंप के बाद लगाई जा रही अटकलों के बाद नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट की सटीक ऊंचाई को फिर से नापने का निर्णय लिया था, क्योंकि कहा जा रहा था कि भूकंप के कारण चोटी की ऊंचाई में कुछ बदलाव की गुंजाइश थी| नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप जावली ने काठमांडू ने कहा कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई फिर से मापी गई है और इसकी ऊंचाई 8848.86 मीटर प्राप्त की गई हैं| इससे पहले भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा 1954 में एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर मापी गई थी जो कि नई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर कम थी |खबरों के अनुसार चीन के सर्वेक्षक कौन है 1975 में एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.13 मीटर और 2005 में 8844.43 मीटर बताई थी|

2021 की दूसरी छमाही में जिओ ला सकता है 5G सेवाएं-मुकेश अंबानी

Image
  भारत में इंटरनेट क्रांति के जनक तथा भारत की सबसे बड़ी इंटरनेट प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ के चेयरमैन तथा अरबपति मुकेश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 को संबोधित करते हुए कहा कि तेज गति की इंटरनेट सर्विस यानी 5जी इंटरनेट सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए नीतिगत कदमों की आवश्यकता है,नीतिगत कदमों से ही हम 5जी सेवा को उचित दाम पर उपलब्ध करा पाएंगे| अंबानी ने कहा कि अगले साल की दूसरी छमाही में 5जी सेवाएं संभव हो सकती हैं| अंबानी ने भारत को हार्डवेयर विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने की भी वकालत की है अंबानी ने कहा कि डिजिटल क्रांति के दौर में इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत केवल आयात पर निर्भर नहीं रह सकता| उन्होंने कहा कि जिओ का 5G पूरी तरह से देश में विकसित हार्डवेयर नेटवर्किंग और प्रौद्योगिकी उपकरणों पर टिका होगा जिओ का 5G प्रधानमंत्री के विचार "आत्मनिर्भर भारत" के बिल्कुल अनुरूप होगा| अंबानी का कहना है कि आज भी देश में 30 करोड़ अप उपभोक्ता ऐसे हैं जो 2G सेवाओं के जरिए अपना काम चला रहे हैं और उन्हें इस स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत है, स्...

सशस्त्र सेना झंडा दिवस-विशेष

Image
  7 दिसंबर सेना और देश के लोगों के लिए काफी खास है, क्योंकि इस दिन भारतीय सेना अपना बहादुर सैनिकों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन संग्रह करती है | इस दिन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस कहा जाता है, भारतीय सेना की तरफ से, संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों से लेकर आम जनता तक को भारतीय सेना का प्रतीक चिन्ह झंडा लगाकर उनसे यह अपेक्षा  की जाती है, कि वह सेना के जवानों के  कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग करेंगे |  इस झंडे में शामिल लाल रंग, गहरे नीले रंग, हल्के नीले रंग की पट्टियाँ तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करती है | 1949 में पहली बार सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया, तब से लेकर आज तक यह सतत रूप से मनाया जाता है यह दिन देश के लोगों को यह अहसास कराता है कि देशवासी अपने देश के वीर सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, और हर मुश्किल में उनके साथ है|   इस दिन के तीन महत्वपूर्ण उद्देश्य है  पहला उद्देश्य सेना के प्रति आभार व्यक्त करना,  दूसरा उद्देश्य युद्ध के दौरान हुई क्षति को कम करना तथा,  तीसरा उद्देश्य सेवानिवृत्त जवानों के परिवार कल्याण का कार्य करना|...

बाड़मेर के रामसर में मिला 31 सालों से दफन रेलवे स्टेशन

Image
  राजस्थान  के रामसर में 31 सालों से  दफ़न रेलवे स्टेशन आंधियों के कारण फिर से दिखने लगा है, बाड़मेर-मुनाबाव रेलवे मार्ग पर बसे खड़ीन नामक गांव में यह स्टेशन आजादी से पहले बनाया गया था | समय के साथ यह स्टेशन पूरी तरह रेत में समा गया था, रेतीली आंधियों ने इसे पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया था फिर धीरे-धीरे आंधियों ने रेत को फिर से उड़ाना शुरू किया और स्टेशन की छत फिर से नजर आने लगी| 15 फीट ऊंचाई वाला रेलवे स्टेशन का भवन 1976 में रेत में दबना शुरू हुआ था और 1990 आते-आते पूरी तरह यह रेत में समा गया, इसके साथ साथ चार आवास भी रेत में समा गए | आजादी से पहले यहां जोधपुर से कराची और  सादीपल्ली पाकिस्तान तक ट्रेन चला करती थी, आजादी के बाद या बंटवारे के बाद यह रेल मार्ग बंद कर दिया गया|

नए संसद भवन का मोदी करेंगे शिलान्यास, जाने नए संसद भवन कि कुछ दिलचस्प बातें

Image
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह में न्योता दिया, इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि "संसद की इमारत नेट पत्थर की नहीं बल्कि 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का भवन होगा इसके निर्माण में आने वाले 100 साल की जरूरतों पर ध्यान दिया जा रहा है" गौरतलब है कि 10 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का शिलान्यास किया जाएगा इसके साथ ही नए संसद भवन का निर्माण  कार्य भी शुरू हो जाएगा |देश के आजादी के 75 साल यानी सन् 2022 में संसद के दोनों सदनों की बैठकें नये तथा अत्याधुनिक संसद भवन में होंगी और पुराने संसद भवन को देश की धरोहर में शामिल कर लिया जाएगा | नए संसद भवन के बारे में कुछ तथ्य 971 करोड की लागत का अनुमान है,  64500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला होगा यह भवन,  2020 अक्टूबर तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन,  नवंबर-दिसंबर  2022 से दोनों सदनों की बैठकें इसी भवन में होगी,  40 वर्ग मीटर का होगा है सांसद का दफ्तर,  लोकसभा में 888 लोगों के बैठने की जगह होगी,...

अभी अपना रंगीन वोटर आईडी कार्ड जारी करें

Image
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए जाने वाला वोटर आईडी कार्ड भारत में  सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है| वोटर आईडी कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें आपका नाम,फोटो,घर का एड्रेस और वोटर आईडी नंबर के साथ कुछ दूसरी जानकारियां भी होती है|इलेक्शन कमीशन ने अब रंगीन वोटर आईडी कार्ड जारी करना शुरू किया है, इसका लाभ हर कोई ले सकता है यदि आपके पास पहले से वोटर आईडी कार्ड है तो भी आप उसे रंगीन वोटर आईडी कार्ड में बदलवा सकते हैं और नये वोटर आईडी कार्ड भी रंगीन लिए जा सकते हैं|  आप  अपना रंगीन वोटर आईडी कार्ड आसानी से किसी नजदीकी मित्र पर जाकर जारी करवा सकते हैं या आप घर बैठे भी अपने कंप्यूटर से रंगीन वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं| जरूरी दस्तावेज रंगीन वोटर आईडी कार्ड लेने के लिए आपको  एड्रेस प्रूफ  एज प्रूफ   एक फोटो की आवश्यकता होगी,  आप एड्रेस प्रूफ और एज प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं| अभी अप्लाई करें 1) दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Click Here 2) आने वाली स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें और न्यू अकाउंट पर क्ल...

RTGS के संबंध में आरबीआई की यह नई गाइडलाइन जान लीजिए

Image
आरबीआई(RBI-Reserve Bank Of INDIA) ने  दिसंबर 2019 में NEFT( नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) प्रणाली को 24 घंटे के लिए उपलब्ध करवाया था|  आरटीजीएस अभी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर बाकी सारे दिन सुबह 7:00 से शाम को  6:00 बजे तक करती है | रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 14 दिसंबर मध्य रात्रि 12:30 बजे से आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट) प्रणाली हफ्ते के सातों दिन 24  घंटे काम करने लगेगी | इससे अब एनईएफटी और आरटीजीएस दोनों  सेवाएं हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी आरटीजीएस की सुविधा को 24 घंटे उपलब्ध कराने के पीछे आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इससे डिजिटल भुगतान को सुरक्षित तरीके से बढ़ाने में मदद मिलेगी |  इससे पहले आरबीआई ने वर्ष 2019 में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एनईएफटी और आरटीजीएस को शुल्क मुक्त कर दिया था गौरतलब है, कि एनईएफटी 200000 तक के लेन देन में उपयोगी है वही आरटीजीएस से बड़े लेन देन या भुगतान किए जाते हैं |

भारतीय संविधान के जनक बी आर अंबेडकर की पुण्यतिथि विशेष

Image
  भीमराव रामजी आम्बेडकर (14 अप्रैल, 1891 से 6 दिसंबर, 1956)  बीआर अंबेडकर एक कुशल  अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे  ये दलित  एवं बौद्ध आंदोलनों के प्रणेता थे इन्होने दलितों के उत्थान के लिए अनेक प्रयास किए साथ ही श्रमिक किसानों एवं महिला वर्ग के अधिकारों का समर्थन भी किया|  यह स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे| जन्म   14 अप्रैल 1891 वर्तमान मध्यप्रदेश में  मृत्यु   6 दिसम्बर 1956 (उम्र 65 वर्ष) डॉ॰ आम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक, नयी दिल्ली, भारत.  समाधि स्थल चैत्य भूमि, मुंबई, महाराष्ट्र   पुरस्कार/सम्मान  • बोधिसत्व (1956)  •  भारत रत्न (1990)  • पहले कोलंबियन अहेड ऑफ देअर टाईम (2004)  • द ग्रेटेस्ट इंडियन (2012)   उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त की तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे|  1956 ...

भारतीय नौसेना दिवस

Image
 प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को भारत में नौसेना दिवस मनाया जाता है इसी दिन भारतीय नौसेना के   शूरवीरों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी सन 1971 में नौसेना दिवस को भारत-पाक युद्ध में भारतीय नौसेना ने जीत का जश्न मनाया तथा इसी जश्न को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है 3 दिसंबर 1971 को भारत के एयर स्पेस एवं सीमा पर पाकिस्तान द्वारा हमला किया गया था इसी हमले के कारण 1971 का युद्ध शुरू हुआ था |  इसके बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन त्रिशूल (ट्राइडेंट) शुरू किया गया था इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी नौसेना के कराची मुख्यालय को टारगेट किया गया था इस युद्ध में पहली बार जहाज पर एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था जिससे पाकिस्तान के कहीं जहाज नष्ट हुए थे पाकिस्तान के तेल टैंकर भी नष्ट हुए थे नौसेना दिवस इसी जीत के उपलक्ष मैं नौसेना की बहादुरी की याद में मनाया जाता है  4 दिसंबर 1971 को भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन त्रिशूल के तहत पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था |  भारतीय नौसेना की स्थापना 1612 में इंडिया कंपनी के द्वारा की गई थी ईस्ट इंडिया ...

डॉ राजेन्द्र प्रसाद, भारत के प्रथम राष्ट्रपति !

Image
  डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारतीय राजनेता, वकील व पत्रकार होने के साथ ही भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति। उपनाम : राजेन्द्र बाबू, देशरत्न। जन्म : 3 दिसंबर 1884, जिरादई (बिहार) निधन : 28 फरवरी 1963, पटना (बिहार) राष्ट्रपति पद पर कार्यकाल : 1950 – 1962 भारत रत्न से सम्मानित : वर्ष 1962 शिक्षा: • एम.ए – अर्थशास्त्र • वकालत- 1909, रिपन कॉलेज, (वर्तमान में सुरेंद्रनाथ लॉ कॉलेज), कलकत्ता • 1915 - विधि विभाग से परास्नातक (स्वर्ण पदक) • 1916- बिहार और ओडिशा के उच्च न्यायालय में शामिल होने के साथ ही 1917- पटना विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट के पहले सदस्य के रूप में नियुक्त। • 1937 - इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट साहित्यिक रचनाएं : • बापू के क़दमों में बाबू । • भारतीय संस्कृति व खादी का अर्थशास्त्र। • गाँधी जी की देन । • इंडिया डिवाइडेड । स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका: • नमक सत्याग्रह आंदोलन,1931 • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बम्बई अधिवेशन (1934) के अध्यक्ष। • सुभाषचन्द्र बोस के त्यागपत्र देने के पश्चात पुनः 1939 में कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। • भारत छोड़ो आंदोलन,1942 • 11 दि...