RTGS के संबंध में आरबीआई की यह नई गाइडलाइन जान लीजिए






आरबीआई(RBI-Reserve Bank Of INDIA) ने  दिसंबर 2019 में NEFT( नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) प्रणाली को 24 घंटे के लिए उपलब्ध करवाया था|  आरटीजीएस अभी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर बाकी सारे दिन सुबह 7:00 से शाम को  6:00 बजे तक करती है |

रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 14 दिसंबर मध्य रात्रि 12:30 बजे से आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट) प्रणाली हफ्ते के सातों दिन 24  घंटे काम करने लगेगी |

इससे अब एनईएफटी और आरटीजीएस दोनों  सेवाएं हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी आरटीजीएस की सुविधा को 24 घंटे उपलब्ध कराने के पीछे आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इससे डिजिटल भुगतान को सुरक्षित तरीके से बढ़ाने में मदद मिलेगी |

 इससे पहले आरबीआई ने वर्ष 2019 में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एनईएफटी और आरटीजीएस को शुल्क मुक्त कर दिया था गौरतलब है, कि एनईएफटी 200000 तक के लेन देन में उपयोगी है वही आरटीजीएस से बड़े लेन देन या भुगतान किए जाते हैं |

Comments

Popular posts from this blog

और ऊंचा हुआ माउंट एवरेस्ट!

कुछ भी असंभव नहीं-मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी