नए संसद भवन का मोदी करेंगे शिलान्यास, जाने नए संसद भवन कि कुछ दिलचस्प बातें





लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह में न्योता दिया, इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि "संसद की इमारत नेट पत्थर की नहीं बल्कि 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का भवन होगा इसके निर्माण में आने वाले 100 साल की जरूरतों पर ध्यान दिया जा रहा है"

गौरतलब है कि 10 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का शिलान्यास किया जाएगा इसके साथ ही नए संसद भवन का निर्माण  कार्य भी शुरू हो जाएगा |देश के आजादी के 75 साल यानी सन् 2022 में संसद के दोनों सदनों की बैठकें नये तथा अत्याधुनिक संसद भवन में होंगी और पुराने संसद भवन को देश की धरोहर में शामिल कर लिया जाएगा |

नए संसद भवन के बारे में कुछ तथ्य

971 करोड की लागत का अनुमान है, 

64500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला होगा यह भवन, 

2020 अक्टूबर तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन, 

नवंबर-दिसंबर  2022 से दोनों सदनों की बैठकें इसी भवन में होगी, 

40 वर्ग मीटर का होगा है सांसद का दफ्तर, 

लोकसभा में 888 लोगों के बैठने की जगह होगी, 

वहीं राज्यसभा में 326 लोगों के बैठने की जगह होगी, 

 संयुक्त अधिवेशन के दौरान 1224 लोग इस भवन में एक साथ बैठ पाएंगे, 

 इस भवन का निर्माण कार्य टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा किया जा रहा है, 

इसमें एक बेसमेंट समेत तीन फ्लोर होंगे, 

यह पुरानी इमारत से करीब 17000 वर्ग मीटर ज्यादा बड़ी होगी |

श्रम शक्ति भवन को तोड़कर वहां सांसदों का कार्यालय बनाया जाएगा और उस कार्यालय को अंडरग्राउंड टनल के  जरिए नए संसद भवन  से जोड़ा जाएगा |

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शिलान्यास समारोह में कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा जिनमें से कुछ सीधे तौर पर जुड़े होंगे तो कुछ वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे, और अंतिम फैसला अभी तक सुनिश्चित नहीं हुआ है |

Comments

Popular posts from this blog

और ऊंचा हुआ माउंट एवरेस्ट!

कुछ भी असंभव नहीं-मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी