PM-WANI a free wifi service program over INDIA gets approval केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल ने देशभर में फ्री वाई फाई सुविधा के प्रस्ताव को मंजूरी दी
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पीएम वाणी(Wi-Fi Access Network Interface) योजना को मंजूरी दी गई|प्रधानमंत्री ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया और ट्वीट कर कहा कि "इससे प्रौद्योगिकी की दुनिया मैं क्रांति आ जाएगी और पूरे देश में वाईफाई की उपलब्धता बढ़ेगी उन्होंने कहा कि इससे कारोबार में सुगमता भी बढ़ेगी और लोगों का जीवन भी सरल होगा" |
प्रधानमंत्री ने इस योजना की मंजूरी पर ट्वीट किया कि योजना से हमारे छोटे दुकानदारों को वाईफाई सुविधा मिलेगी इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को शुभम निर्बाध य इंटरनेट सेवा मिल सकेगी और इससे हमारा डिजिटल भारत का अभियान मजबूत होगामंत्रिमंडल ने टेलीकॉम विभाग को पूरे देश में पब्लिक डाटा ऑफिस वीडियो के जरिए सार्वजनिक रूप से वाईफाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने पर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इससे देशभर में वाईफाई सेवाओं को बड़ा नेटवर्क तैयार होगा जो लोगों को रोजगार देकर उनके आमदनी बढ़ाने में मदद करेगा|
इस योजना के अंतर्गत कोई भी छोटी दुकान फोटोकॉपी की दुकान पान की दुकान इत्यादि वीडियो पब्लिक डाटा ऑफिस बनाए जा सकते हैं, इसके लिए दुकानदार को ना तो कोई पंजीकरण कराना होगा, ना ही कुछ कोई शुल्क देना होगा, और ना किसी लाइसेंस की आवश्यकता होगी| इस बारे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा "कि पीडीओ के लिए कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी ना ही इनके पंजीकरण की जरूरत होगी, इन पर कोई शुल्क लागू नहीं होगा, पीडीओ छोटी दुकानें या साझा सेवा केंद्र भी हो सकते हैं" वीडियो वाईफाई एक्सेस प्वाइंट स्थापित करेंगे और उनका रखरखाव और परिचालन भी उन्हीं के द्वारा किया जाएगा|
इसके अलावा लक्ष्यद्वीप समूह के 11 द्वीपों को समुद्री केबल के द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने का भी प्रस्ताव है और इसमें लगभग 1072 करोड की लागत का अनुमान है, इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के दूरवर्ती इलाकों तथा असम के दोनों जिलों में 4जी सेवाएं चालू करने का भी फैसला लिया गया है|



Comments
Post a Comment