और ऊंचा हुआ माउंट एवरेस्ट!


 

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट जो कि नेपाल में स्थित हैं,की ऊंचाई को चीन और नेपाल द्वारा संयुक्त रुप से फिर से नापा गया और इसकी ऊंचाई पहले से कुछ अधिक पाई गई|

मंगलवार को चीन और नेपाल द्वारा संयुक्त रूप से घोषणा की गई कि माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई 8848.86 मीटर है, जो कि सन 1954 में भारत द्वारा मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक है|

2015 में नेपाल में आए भूकंप के बाद लगाई जा रही अटकलों के बाद नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट की सटीक ऊंचाई को फिर से नापने का निर्णय लिया था, क्योंकि कहा जा रहा था कि भूकंप के कारण चोटी की ऊंचाई में कुछ बदलाव की गुंजाइश थी|

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप जावली ने काठमांडू ने कहा कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई फिर से मापी गई है और इसकी ऊंचाई 8848.86 मीटर प्राप्त की गई हैं|

इससे पहले भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा 1954 में एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर मापी गई थी जो कि नई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर कम थी |खबरों के अनुसार चीन के सर्वेक्षक कौन है 1975 में एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.13 मीटर और 2005 में 8844.43 मीटर बताई थी|

Comments

Popular posts from this blog

कुछ भी असंभव नहीं-मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी