2021 की दूसरी छमाही में जिओ ला सकता है 5G सेवाएं-मुकेश अंबानी
भारत में इंटरनेट क्रांति के जनक तथा भारत की सबसे बड़ी इंटरनेट प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ के चेयरमैन तथा अरबपति मुकेश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 को संबोधित करते हुए कहा कि तेज गति की इंटरनेट सर्विस यानी 5जी इंटरनेट सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए नीतिगत कदमों की आवश्यकता है,नीतिगत कदमों से ही हम 5जी सेवा को उचित दाम पर उपलब्ध करा पाएंगे| अंबानी ने कहा कि अगले साल की दूसरी छमाही में 5जी सेवाएं संभव हो सकती हैं|
अंबानी ने भारत को हार्डवेयर विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने की भी वकालत की है अंबानी ने कहा कि डिजिटल क्रांति के दौर में इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत केवल आयात पर निर्भर नहीं रह सकता| उन्होंने कहा कि जिओ का 5G पूरी तरह से देश में विकसित हार्डवेयर नेटवर्किंग और प्रौद्योगिकी उपकरणों पर टिका होगा जिओ का 5G प्रधानमंत्री के विचार "आत्मनिर्भर भारत" के बिल्कुल अनुरूप होगा|
अंबानी का कहना है कि आज भी देश में 30 करोड़ अप उपभोक्ता ऐसे हैं जो 2G सेवाओं के जरिए अपना काम चला रहे हैं और उन्हें इस स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत है, स्मार्टफोन के जरिए यह ग्राहक भी डिजिटल भुगतान मैं सक्षम हो सकेंगे| उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 5G के साथ भारत ना केवल चौथी औद्योगिक क्रांति का हिस्सा बनेगा बल्कि इसकी अगुवाई भी करेगा|
उनका कहना है कि भारत को सेमीकंडक्टर के विनिर्माण केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा सकता है, अंबानी का कहना है कि हम बड़े आयात पर निर्भर नहीं रह सकते|

Comments
Post a Comment