PM-WANI a free wifi service program over INDIA gets approval केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल ने देशभर में फ्री वाई फाई सुविधा के प्रस्ताव को मंजूरी दी
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पीएम वाणी(Wi-Fi Access Network Interface) योजना को मंजूरी दी गई|प्रधानमंत्री ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया और ट्वीट कर कहा कि "इससे प्रौद्योगिकी की दुनिया मैं क्रांति आ जाएगी और पूरे देश में वाईफाई की उपलब्धता बढ़ेगी उन्होंने कहा कि इससे कारोबार में सुगमता भी बढ़ेगी और लोगों का जीवन भी सरल होगा" | प्रधानमंत्री ने इस योजना की मंजूरी पर ट्वीट किया कि योजना से हमारे छोटे दुकानदारों को वाईफाई सुविधा मिलेगी इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को शुभम निर्बाध य इंटरनेट सेवा मिल सकेगी और इससे हमारा डिजिटल भारत का अभियान मजबूत होगा मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम विभाग को पूरे देश में पब्लिक डाटा ऑफिस वीडियो के जरिए सार्वजनिक रूप से वाईफाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने पर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इससे देशभर में वाईफाई सेवाओं को बड़ा नेटवर्क तैयार होगा जो लोगों को रोजगार देकर उनके आमदनी बढ़ाने में मदद करेगा| इस योजना के अंतर्गत कोई भी छोटी दुकान फोटोकॉपी की दुकान पान की दुकान इत्यादि वीडियो पब्लिक डाटा ऑफिस बनाए जा सकते हैं, इसके लिए दुकानदा...