2020 राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव परिणाम Rajasthan Panchayat & Jila Parishad Election 2020
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पंचायत समिति और जिला परिषद दोनों की चुनावों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं सत्ताधारी दल के कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गजों को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा। कांग्रेस की जीत की दावेदारी पेश करने वाले कई मंत्री भी पंचायत की परीक्षा में फेल हो गए।
भाजपा ने 1836 सीटे जीती पंचायती राज चुनाव में वहीं कांग्रेस ने 1718 सीटों पर जीत हासिल की | बीजेपी को मिली बढ़त पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान की जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत काे वजह बताई् ,ज्ञात हो की राजस्थान के 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव हुआ था। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान हुआ था। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख के लिये 11 दिसंबर को चुनाव होंगे।
पंचायत चुनाव का परिणाम
21 जिलों में मतदान हुए थे। 21 जिलों के 4051 पंचायत समिति सदस्यों के घोषित हुए हैं अब तक, परिणाम में कांग्रेस ने 1852 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं 1989 सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी,पंचायत समिति के चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, माकपा, और बसपा ने क्रमश: 60, 26, और पांच सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 439 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।
कहीं नेताओं के रिश्तेदार हारे तो कहीं जीते
अजमेर जिले में पूर्व मंत्री नसीम अख्तर और उनकी दोनों बहू चुनाव जीत गई । नसीम अख्तर पिछली अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री रही थी । भाजपा विधायक गोपरचंद मीणा की पत्नी हार गई,कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की सास चुनाव हार गई । कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा की पत्नी,पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के पुत्र,पूर्व विधायक तगाराम चौधरी के पुत्र,रामनारायण मीणा की पत्नी चुनाव हार गए । वहीं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भाई,कांग्रेस विधायक गोविंद राम मेघवाल के भाई चुनाव जीत गए।
राजस्थान के झालावाड़ की जिला परिषद के तहत एक बूथ पर गुरूवार को फिर से मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या दो के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका। उक्त निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर कल यानी 10 दिसंबर को सुबह 7.30 से 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए 11 दिसंबर और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा|

Comments
Post a Comment