एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
एसबीआई में अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं, देश के विभिन्न जोन में कुल 8500 पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इन पदों पर आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा किया जाएगा| सफल अभ्यर्थियों को 3 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण के प्रथम वर्ष अभ्यर्थियों को ₹15000 प्रतिमाह, दूसरे वर्ष ₹16500 प्रतिमा, और तीसरे वर्ष में 19000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे| आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 है|
योग्यता
31 अक्टूबर 2020 तक आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन पूरी की हो साथ ही 31 अक्टूबर 2020 तक न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो (आरक्षित वर्ग की आयु सरकारी नियमानुसार होगी) |
परीक्षा पैटर्न
अभ्यर्थियों के चयन के लिए जनवरी 2021 में ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, परीक्षा पूर्णांक 100 अंकों का होगा तथा परीक्षा की समय अवधि 1 घंटे की होगी, इसमें 15-15 मिनट के चार भाग होंगे, पहले भाग में जनरल अवेयरनेस दूसरे भाग में अंग्रेजी भाषा तीसरा भाग में क्वांटिटी एप्टिट्यूड तथा चौथे भाग में तर्कशक्ति और कंप्यूटर होंगे| हर भाग में 1-1 अंक के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे, Official website पर आवेदन कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है|
राज्यों के अनुसार रिक्तियां
राजस्थान 720 मध्य प्रदेश 430
छत्तीसगढ़ 90 गुजरात 480
आंध्र प्रदेश 620 कर्नाटक 600
पश्चिम बंगाल 480 ओड़िशा 400
हिमाचल प्रदेश 130 हरियाणा 162
पंजाब 260 तमिलनाडु 470
पुडुचेरी में 6 दिल्ली में 7
उत्तराखंड 269 तेलंगाना 460
केरल 141 उत्तर प्रदेश 1206
महाराष्ट्र 644 अरुणाचल प्रदेश 25
असम में 90 मणिपुर में 12
मेघालय 40 मिजोरम 18
नागालैंड 35 त्रिपुरा 30
तथा बिहार में 475 और झारखंड में 200 पदों
पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं तथा रिक्तियां निकाली गई है|

Comments
Post a Comment