हैदराबाद नगर निकाय चुनाव भाजपा का प्रयोग कितना सफल
तेलंगाना हैदराबाद नगर निकाय चुनाव मैं शुक्रवार को आए परिणाम में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया तथा भाजपा दक्षिण में अपने जनाधार को जुटाने के पहले प्रयोग में सफल रही| हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में 150 में से 48 सीटे जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा ने तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) को कड़ी चुनौती दी| हालांकि टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बन कर जरूर उभरी है लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा है साथ ही ओवैसी की पार्टी मैं लगभग अपना पिछला प्रदर्शन दोहरा कर तीसरा नंबर हासिल किया जबकि इन चुनावों में कांग्रेस कुछ खास नहीं कर पाई कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य बनने के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपना जनाधार लगातार खोया है जबकि एक समय ऐसा था कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की तूती बोलती थी | भाजपा ने इस नगर निकाय चुनाव को एक प्रयोग के रूप में लिया जो दक्षिण में चुनाव से पहले दक्षिण की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, भाजपा ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए अपने पूरे शीर्ष नेतृत्व को इस चुनाव में लगा दिया था जिसका फायदा भी भाजपा को होता हुआ दिख रहा है और भाजपा का दक्षिण में यह पहला प्रयोग सफल होता हुआ दिख रहा है क्योंकि जिस तरह से हैदराबाद में भगवा लहर दिखाई दी भाजपा का उत्साह बढ़ा है लेकिन दक्षिण में भाजपा की सक्रियता अन्य दलों के लिए चिंता का विषय बन गई है क्योंकि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल तमिल नाडु और अन्य दक्षिण राज्य में चुनाव है जहां भाजपा अन्य राज्यों के मुकाबले कमजोर साबित हुई है|
परिणाम
TRS 55 सीट
BJP 48 सीट
AIMIM 44 सीट
CONG 2 सीट

Comments
Post a Comment