योगी से क्यों घबराई महाराष्ट्र सरकार !


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे से राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बढ़ गई है योगी के द्वारा बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) में लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ के बोन्ड के उद्घाटन के साथ यूपी में विनियोग(Investment) के लिए निवेशकों को लुभाने के लिए बड़े उद्योगपतियों से मिले और नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए अभिनेताओं(Actor) और निर्देशकों(Director) से चर्चा की| 

फिल्म सिटी के मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है एक तरफ एनसीपी(NCP) के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर जाकर विरोध प्रदर्शन किया तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी बिना नाम लिया इशारों में निशाना साधा और कहा कि मुंबई से फिल्म सिटी को शिफ्ट करना आसान नहीं होगा साथ ही महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्री ने भी योगी पर जमकर निशाना साधा शिव सेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने भी नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण पर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला जिसका जवाब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने दिया और कहा कि वर्तमान में बॉलीवुड जगत पर अंडरवर्ल्ड का साया है साथ ही पलटवार करने में मुख्यमंत्री योगी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने इशारो इशारो में महाराष्ट्र सरकार पर बॉलीवुड हस्तियों को सुरक्षा न प्रदान करने का आरोप लगाकर निशान साधा|

Comments

Popular posts from this blog

और ऊंचा हुआ माउंट एवरेस्ट!

कुछ भी असंभव नहीं-मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी