फरवरी में सिर्फ 28 दिन क्यों होते हैं?


साल में फरवरी ऐसा महीना है जिसमें सबसे कम 28 दिन होते हैं ओर हर चार सालों में एक बार फरवरी 29 दिन का होता हैफरवरी में 29 का कारण तो हम सब जानते हैं, पृथ्वी पर एक वर्ष 365 1/4  दिनों का होता है परन्तु एक आम साल में 365 दिन ही गिने जाने के कारण, उस एक चौथाई(1/4) दिन कि भरपाई के लिए हर चौथे साल यानि Leap Year में फरवरी को 29 दिन का कर दिया जाता हैं |

अब हम जानते हैं कि फरवरी में सिर्फ 28 दिन ही क्यों होते हैं 

आज हम जिस कैलेंडर का उपयोग करते हैं वह सबसे पहले रोमन्स द्वारा उपयोग में लाया गया था और इसे सबसे सबसे पहले रोमन्स द्वारा ही बनाया गया था | 

सबसे पहले रोमांस ने 10 महीने का कैलेंडर बनाया था जो कि मार्च से लेकर दिसंबर तक रहता था उसमें जनवरी फरवरी नहीं आते थे रोमन्स ने दिमाग लगाकर कुछ महीने 30 तथा कुछ महीने 31 दिनों के कर दिए थे रोमन्स में कैलेंडर में 2 महीने इसलिए छोड़ दिए थे क्योंकि उन 2 महीनों में सर्दियों के कारण कोई कार्य नहीं होता था उनकी यह धारणा थी कि जब इन 2 महीनों में कोई काम नहीं होता तो इन 2 महीनों को कैलेंडर में जोड़ने का क्या फायदा लेकिन कुछ समय बाद ही इनका कैलेंडर गलत साबित होने लगा था और इतना गलत साबित होने लगा था कि मार्च में जहां पहले गर्मी हुआ करती थी उसी मार्च में अब सर्दी आने लगी थी तब उनको समझ में आ गया ताकि वह जो 2 महीने छोड़ रहे हैं वह  गलत कर रहे हैं 

इसके बाद रोमांस ने उन 2 महीनों का महत्व समझ कर उन दो महीनों को अपने कैलेंडर में जुड़वा दिया परंतु दिसंबर के बाद यानी साल के अंत में फिर किसी फिर किसी अन्य रोमन राजा ने इन दो महीनों को साल के शुरुआत में लगा दिया और जहां तक फरवरी में 28 दिन होने की बात को देखा जाए तो ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि उस महीने को सबसे आखिर में बनाया गया होगा इसलिए बाकी सारे महीनों में 30 31 दिन होने के बावजूद फरवरी में 28 दिन ही है यानी साल के बचे हुए दिन फरवरी महीने को दे दिए गए थे | 

परंतु इसके बाद भी एक समस्या रह गई थी 4 सालों में 1 दिन अभी भी बचा हुआ था जिसे फरवरी महीने को दे दिया गया क्योंकि फरवरी महीने में सबसे कम दिन हुआ करते थे या इसी कारण हर 4 साल में एक लीप ईयर होता है जिसमें फरवरी 29 दिनों का होता है |

Comments

Popular posts from this blog

और ऊंचा हुआ माउंट एवरेस्ट!

कुछ भी असंभव नहीं-मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी