कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ

 


आपने कभी ना कभी बिच्छू को तो जरूर देखा होगा, या देखा नहीं होगा तो बिच्छू के डंक के बारे में सुना जरूर होगा ! बिच्छू का जहर लगभग 3 करोड़ 90 लाख डॉलर प्रति गैलन या  लगभग 2877544800 ₹  प्रति गैलन ( एक गैलन लगभग 3.785 लीटर के बराबर होता है) की कीमत का है , यह दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ हैं|

 बिच्छू अपने जहर का इस्तेमाल शिकारियों से बचने तथा अपने शिकार को अपंग करने व मारने में उपयोग करते हैं, लेकिन बिच्छू  की केवल 25 प्रजातियां हैं जिनमें जहर पाया जाता है|

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बिच्छू के जहर में भारी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो कि मनुष्य को होने वाले किसी भी तरह के दर्द से निजात दिलाने में सक्षम होता है|

कई शोधों से पता चला है कि बिच्छू का जहर हड्डी के नुकसान को रोक सकता है जिससे यह पुराने संधिवात रोगों में जैसे ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में इलाज के लिए एक बहुत ही  उपयोगी पदार्थ बन जाता है|

बिच्छू का ज़हर मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस), सूजन, आंत्र रोग और रुमेटीइड गठिया से पीड़ित लोगों के इलाज मे काम आता है|

Comments

Popular posts from this blog

और ऊंचा हुआ माउंट एवरेस्ट!

कुछ भी असंभव नहीं-मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी